राजस्थान की सियासी जंग समेत देखिए तमाम बड़े अप्डेट्स विक्रम के साथ

Updated : Jul 24, 2020 21:18
|
Editorji News Desk

राजस्थान में सियासी जंग जारी है, हाईकोर्ट से पायलट गुट को राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कही है. वहीं सीएम अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ होटल से राजभवन आ धमके और राज्यपाल से जल्द से जल्द विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग करी ताकि वो सदन में बहुमत साबित कर सकें. इस बीच राजस्थान भाजपा चीफ ने कहा है कि अगर हालात बने तो सचिन पायलट सीएम बन सकते हैं. देखिए ये और दूसरी अहम खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.

सीएम अशोक गहलोतराजस्थानबीजेपीएडिटरजीकांग्रेसविक्रम चंद्रासुप्रीम कोर्टहाईकोर्ट

Recommended For You