राजस्थान में सियासी जंग जारी है, हाईकोर्ट से पायलट गुट को राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कही है. वहीं सीएम अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ होटल से राजभवन आ धमके और राज्यपाल से जल्द से जल्द विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग करी ताकि वो सदन में बहुमत साबित कर सकें. इस बीच राजस्थान भाजपा चीफ ने कहा है कि अगर हालात बने तो सचिन पायलट सीएम बन सकते हैं. देखिए ये और दूसरी अहम खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.