कहते हैं नेतृत्व अच्छा हो तो कमजोर टीम भी मैदान मार लेती है. लेकिन मैनचेस्टर में खेले दूसरे T20 में पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम की ये पिक्चर देखिए. ये मैच खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान की हार पर मुहर लगाने वाली तस्वीर है. मुकाबला तो 20वें ओवर में खत्म हुआ पर उसका फैसला छठे ओवर में सामने आई कोच मिस्बाह उल हक की सिर पर हाथ रखे इस तस्वीर के जरिए हो गया था. अब जब मुश्किल हालातों में कोच का बॉडीलैंग्वेज ही जवाब दे रहा हो तो भला मैदान पर टीम कैसे लड़ सकती है. मिस्बाह के इस लचर रिएक्शन पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ और कप्तान वसीम अकरम भी जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि सिर पर हाथ रखना कोच को शोभा नहीं देता. बेशक गेंदबाज़ों को मार पड़ रही हो, हालात विपरीत हों लेकिन कोच का बॉडी लैंग्वेज मायने रखता है. पाक कोच मिस्बाह उल हक की सिर पर हाथ रखे तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.