मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई आवास के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. अब इस मामले के लिंक दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़ते दिख रहे हैं. जिस टेलीग्राम चैनल से जैश-उल-हिंद ने धमकी दी, उसकी लोकेशन तिहाड़ जेल लोकेट हुई है. बता दें कि जैश-उल-हिंद का नाम भी इस मामले में सामने आया था. इस संगठन ने दूसरे दिन टेलीग्राम एप्प के जरिये इस मामले की जिम्मेदारी ली थी और बाद में मुकर गया था. दूसरी तरफ संदिग्ध कार के मालिक की मौत के मामले में एटीएस की टीम ने सचिन वाजे से 11 घंटे तक पूछताछ की है. विपक्ष के दबाव के चलते राज्य के गृहमंत्री ने कथित आरोपी सचिन वाजे का केस क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर कर दिया गया है