डोमिनिका की जेल में बंद हीरा व्यापारी और पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है. एंटीगुआ पुलिस मेहुल चोकसी के वकील के उस दावे की जांच करेगी जिसके मुताबिक उसका अपहरण कर एंटीगुआ से डोमिनिका (Dominica) लाया गया है, फिलहाल चोकसी डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पुलिस की हिरासत में है,जहां से भारत सरकार उसे प्रत्यर्पित कर वापस लाने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीगुआ के पीएम गेस्टन ब्राउन ने बताया कि उन्हें चोकसी के वकील की चिट्ठी मिली है.
इस चिट्ठी में उन लोगों के नाम भी हैं जो इस बात पर यकीन करते हैं कि चोकसी का अपहरण कर उसे जबरन डोमिनिका लाया गया है.आपको बता दें कि चोकसी पीएनबी स्कैम में 13, 500 करोड़ का आरोपी है और 2018 से ही एंटीगुआ में रह रहा है.