इस साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म Wonder Woman 1984 की डायरेक्टर पैटी जेंकिन्स ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जिस Warner Bros. के बैनर के तले उनकी ये फिल्म बनी है, 2004 में उससे जुड़े लोग पैटी की स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ना चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि Wonder Woman कैसी होनी चाहिए इसे लेकर पैटी और Warner Bros. के बीच युद्ध जैसी स्थिति थी.