AIADMK से लड़ना है चुनाव, तो पहले दें 25000 की फ़ीस

Updated : Jan 30, 2019 17:25
|
Editorji News Desk
AIADMK ने लोकसभा चुनाव में टिकट के ख्वाहिशमंद लोगों को एप्लीकेशन फीस जमा कराने को कहा है। ये फीस है 25 हज़ार रुपए की और इसे 4 से 10 फरवरी के बीच जमा कर देना है, तब ही उन्हें टिकट देने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बता दें कि इससे पहले पंजाब कांग्रेस ने भी टिकट चाहने वालों के लिए ऐसी ही शर्त रखी थी। AIADMK की ये शर्त तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीटों पर लागू होगी । 2014 के आम चुनाव में भी AIADMK ने ऐसा ही नोटिफिकेशन जारी किया था ।
चुनावनोटिफिकेशन2019लोकसभाचुनावएआईडीएमके

Recommended For You