Pineapple Pani Puri: क्या आप करना चाहेंगे गोलगप्पे के साथ एक्सपेरिमेंट? ट्राई कीजिए पाइनऐपल पानी पूरी

Updated : Jul 31, 2022 19:25
|
Editorji News Desk

पानी पूरी, गोलगप्पे, फुचका या गुपचुप (Pani puri, golgappa, phucka, gupchup) अलग-अलग जगहों पर अलग अलग नाम से मशहूर ये ऐसा स्ट्रीटफूड है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. दिलचस्प तो ये है कि इसके चटपटे स्वाद का वाकई कोई जवाब नहीं इसीलिए तो हर उम्र के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन नेपाल के लोग इस स्ट्रटी फूड (Nepal Pani Puri Ban) का मजा नहीं ले पाएंगे. नेपाल में इसे बैन कर दिया गया है.

क्या आपने कभी इस पॉपुलर स्ट्रीट फूड के साथ एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोचा है? सेलिब्रिटी शेफ सारांश गोइला अपनी खुद की पानी पुरी रेसिपी लेकर आए हैं वो भी एक फ्रूटी ट्विस्ट के साथ. यकीन मानिये उनका ये फ्रूटी ट्विस्ट देखकर आप भी इसे ज़रूर आज़माना चाहेंगे.

यह भी देखें: आपने ट्राई किया क्या 'पास्ता चिप्स'? जानिये घर पर कैसे तैयार करें आसान वायरल रेसिपी

आमतौर पर गोलगप्पे के पानी को पुदीना, मिर्च पाउडर और दूसरे मसालों को पानी में मिलाकर बनाया जाता है लेकिन सारांश अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में रेग्युलर गोलगप्पे के पानी को ‘पाइनएपल पंच’ देने का तरीका सिखा रहे हैं. इसे तैयार करने के लिए ज़रूरी इंग्रेडिएंट्स काफी unique है लेकिन इसके साथ ही ये बेहद yummy भी है.

कैसे बनाएं पाइनऐपल पानी पूरी?

इस रेसिपी में पूरिया हमेशा के जैसे ही नॉर्मल रहेंगी, सिर्फ पानी को फ्रूटी मेकओवर दिया जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा अनानास लें और उसे क्यूब्स में काट लें. फिर इन टुकड़ों को ब्लेंडर में डालें. ब्लेंडर में सूखे भुने करी पत्ते, ज़ीरा और सौंफ डालें. इसके ऊपर चीनी, अदरक और मिर्च डालें. इन्हें एक बार ब्लेंड कर लें. फिर, एक गिलास पानी डालें और मिश्रण को ब्लेंड करें. मिलाने के बाद मिश्रण को छान लें. जूस को एक बड़े मिक्सिंग बाउल में डालें.

यह भी देखें: Oat milk recipe: घर पर ही तैयार करें ओट मिल्क, शेफ ने शेयर की आसान रेसिपी

उसके बाद, काला नमक, कुटी काली मिर्च, चाट मसाला और स्वाद के अनुसार नमक डालकर इस पानी को और अधिक तीखा बना लें. मिक्सिंग बाउल में बर्फ के टुकड़े डालकर इसमें एक कूल ट्विस्ट डालें. उसके बाद बूंदी डालकर अच्छी तरह मिला लें. और बस, अपनी क्रिस्पी पूरी डुबोएं और इस मीठी-खट्टी-मसालेदार पानी पूरी का स्वाद लें.

और भी देखें: प्याज काटते वक्त आते हैं आंसू? तो फिर आपके बड़े काम का है शेफ सारांश का नुस्खा

pani puriGup chuppuchkaPineappleGol gappa

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी