एक तरफ महाराष्ट्र में कोरोना बाउंस बैक कर रहा है और CM उद्धव ठाकरे सख्ती बरतने की बात कर रहे हैं वहीं पुणे में एक VVIP शादी समारोह में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं. ये शादी पूर्व सांसद धनंजय महादिक के बेटे की थी. जिसमें कई वीवीआईपी लोग बिना मास्क में नजर आए . इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल थे. 21 फरवरी को हुए इस समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए थे. शादी समारोह का वीडियो वायरल होने पर धनंजय महादिक और दो अन्य के खिलाफ पुणे में कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,210 नए मामले सामने आए हैं.