चौथे चरण की वोटिंग: दिग्गजों ने डाले वोट, उत्साह में मतदाता

Updated : Apr 29, 2019 10:09
|
Editorji News Desk
चौथे चरण की वोटिंग में मतदाता सुबह से ही उत्साह में हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश में पहली बार वोटिंग हो रही है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में CM कमलनाथ ने सुबह-सुबह ही परिवार के साथ जाकर वोट डाले तो वहीं राजस्थान के जोधपुर से CM अशोक गहलोत और झालवाड़ में पूर्व CM वसुंधरा राजे ने कतार में खड़े होकर वोट डाले. बेगूसराय सीट चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के लखीसराय से तो कन्हैया ने बेगूसराय में वोट डाले. मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने आसनसोल से वोट डाले. केन्द्रीय मंत्री साक्षी महाराज ने उन्नाव में तो फर्रूखाबाद में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
अशोकगहलोतमध्यप्रदेशगिरिराजसिंह2019लोकसभाचुनावलोकसभाचुनाववसुंधराराजेचौथाचरणसलमानखुर्शीदकमलनाथकन्हैयाकुमारराजस्थान

Recommended For You