पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खुद को नहीं खिलाए जाने पर बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में युवी ने कहा कि एमएस धोनी ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि वो सिलेक्टर्स के 2019 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं. युवराज ने कहा कि ऐसा तब हुआ जब कप्तान विराट कोहली ने उनके इंटरनेशनल कमबैक को सपोर्ट किया था. युवराज ने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दौरे पर खेला था. उसी साल जनवरी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 150 रन की करियर की बड़ी इनिंग भी खेली थी. वो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे युवराज ने कहा कि जब मैंने पिछली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी तो विराट कोहली ने काफी सपोर्ट किया था. अगर वो सपोर्ट नहीं करते तो मैं वापसी नहीं कर पाता. लेकिन वो धोनी थे जिन्होंने मुझे असली पिक्चर दिखाई कि सिलेक्टर्स मेरे बारे में नहीं सोच रहे.