पिंक बॉल टेस्ट में सुपरमैन कैच को लेकर रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा की खूब वाहवाही हो रही है. कप्तान कोहली भी इन दोनों के शानदार कैच से काफी खुश हैं. लेकिन उनकी खुशी इस बात को लेकर थोड़ी ज्यादा है कि कैचिंग प्रैक्टिस को लेकर की गई मेहनत रंग लाई. ईडन के बीचों बीच रोहित और साहा ने जो कमाल किया वो दरअसल कोहली की कराई भरपूर प्रैक्टिस का नतीजा है. भारतीय कप्तान ने मैच से पहले इन दोनों समेत अपने कई खिलाड़ियों को पिंक बॉल से स्लिप में कैच पकड़ने की खूब प्रैक्टिस कराई थी. कहते हैं न... प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट. बस वही परफेक्शन पहले रोहित के मोमिनुल वाले कैच में दिखी और फिर साहा के महमुदुल्लाह के सुपरमैन कैच में. कमाल की बात ये है कि रोहित और साहा ने ये दो ऐसे कैच लपके हैं, जो सीधे-सीधे विराट के हाथों में जा रहे थे.