कोहली ने 'प्रैक्टिस' न कराई होती तो रोहित और साहा मैच में ये न करते !

Updated : Nov 22, 2019 18:29
|
Editorji News Desk

पिंक बॉल टेस्ट में सुपरमैन कैच को लेकर रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा की खूब वाहवाही हो रही है. कप्तान कोहली भी इन दोनों के शानदार कैच से काफी खुश हैं. लेकिन उनकी खुशी इस बात को लेकर थोड़ी ज्यादा है कि कैचिंग प्रैक्टिस को लेकर की गई मेहनत रंग लाई. ईडन के बीचों बीच रोहित और साहा ने जो कमाल किया वो दरअसल कोहली की कराई भरपूर प्रैक्टिस का नतीजा है. भारतीय कप्तान ने मैच से पहले इन दोनों समेत अपने कई खिलाड़ियों को पिंक बॉल से स्लिप में कैच पकड़ने की खूब प्रैक्टिस कराई थी. कहते हैं न... प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट. बस वही परफेक्शन पहले रोहित के मोमिनुल वाले कैच में दिखी और फिर साहा के महमुदुल्लाह के सुपरमैन कैच में. कमाल की बात ये है कि रोहित और साहा ने ये दो ऐसे कैच लपके हैं, जो सीधे-सीधे विराट के हाथों में जा रहे थे.

रोहित शर्माविराट कोहलीROHIT SHARMAINDvsBANरिद्धिमान साहाWridhhiman Sahaपिंक बॉल टेस्टPink Ball Test

Recommended For You