टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने दिल्ली बॉर्डर पर पिछले काफी वक्त से चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी राय दी है. कोहली ने ट्वीट कर कहा कि असहमति के इस समय में हम सभी एकजुट रहें. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा, ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें. बता दें इससे पहले सचिन तेंडुलकर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पॉप स्टार रिहाना समेत उन सभी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं.