धोनी, रोहित से दोगुने लोकप्रिय विराट, देखें टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट

Updated : Aug 11, 2020 09:43
|
Editorji News Desk

पिच कोई भी हो हिट विराट कोहली ही रहेंगे. अब SEMrush की पड़ताल को ही ले लीजिए, जिसने लोकप्रियता के पैमाने पर दुनिया भर के क्रिकेटर्स को टटोला और अपनी स्टडी में पाया कि भारतीय कप्तान इस साल के पहले 6 महीनों में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर रहे हैं. इस साल जनवरी से जून के बीच विराट को औसतन 16.2 लाख लोगों ने ऑनलाइन सर्च किया. कमाल की बात ये है कि कप्तान कोहली को सर्च करने वाले लोगों की तादाद दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा के 9.7 लाख लोगों के मुकाबले लगभग दोगुनी रही. धोनी लोकप्रियता के मामले में इस दौरान तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 9.4 लाख लोगों ने सर्च किया. स्टडी के मुताबिक, लोकप्रियता की टॉप 10 लिस्ट में कुल 6 क्रिकेटर्स भारत से रहे . जिसमें छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या, 7वें पर सचिन और 10वें नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे.

रोहित शर्माROHIT SHARMAMS Dhoniविराट कोहलीएमएस धोनी

Recommended For You