वेस्टइंडीज़ के लिए टीम इंडिया आज मुंबई से उड़ान भरेगी. रवानगी से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दौरे से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. हालांकि, इससे पहले ये खबर आई थी कि कोहली बगैर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए ही वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होंगे. यह सब रोहित शर्मा के साथ कथित तनातनी की खबरों के चलते होने का दावा किया गया था. बता दें कि, 3 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाले कैरेबियाई दौरे पर भारत को 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलना है.