भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 10 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. डेब्यू से लेकर अब तक का विराट का टेस्ट में सफर शानदार रहा है. 5वें नंबर के इस बल्लेबाज ने करियर की शुरुआत राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों के संरक्षण में की. हालांकि तब विराट की प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं थी. लेकिन जनवरी 2012 में द्रविड़ और लक्ष्मण के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें पक्के तौर पर जगह मिली. इसके बाद से विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
2014 में ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो टीम इंडिया की कमान विराट के हाथों में आ गई. तब से लेकर अब तक उन्होंने 61 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है. इसमें से टीम इंडिया ने 36 टेस्ट जीते हैं और 14 में हार मिली. उन्होंने धोनी के दो रिकॉर्ड तोड़े. पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का और दूसरा कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जितवाने का.
इतना ही नहीं टेस्ट में भारत के टॉप-10 सबसे ज्यादा रनों से जीत में कोहली की टीम के 6 रिकॉर्ड हैं. वहीं, टॉप 2 इनिंग्स से जीत भी कोहली की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने दर्ज की है. ये उनकी ही कप्तानी का नतीजा है कि भारतीय टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है.
आइए अब जानते हैं टेस्ट में विराट की टॉप पारियों के बारे में...
जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की पारी
फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की नाबाद पारी
दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रनों की ताबड़तोड़ पारी
अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रनों की विस्फोटक पारी
दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की यादगार पारी
जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की पारी
अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 149 रनों की पारी