इंस्टाग्राम से सर्वाधिक इनकम करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में विराट

Updated : Jun 05, 2020 14:51
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और कामयाबी दर्ज हो गई है. फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में शुमार कोहली अब इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप 10 खिलाड़़ियों की लिस्ट में भी शामिल होने वाले इकलौते भारतीय एथलीट हैं. कोहली का लिस्ट में छठा स्थान है. जबकि पहले तीन नंबर लिस्ट में वैसे ही हैं जैसे फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाली सूची में दर्ज थे. इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो नंबर वन पर हैं. मेसी दूसरे पायदान पर जबकि ब्राजिलियन फुटबॉलर नेमार तीसरे स्थान पर हैं.

Messiक्रिस्टियानो रोनाल्डोविराट कोहलीमेसीनेमार

Recommended For You