पिच पर सवाल उठा रहे आलोचकों को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आड़े हाथों लिया है. कोहली ने कहा कि 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन दिन में टेस्ट मैच हारा था, उस वक्त किसी ने पिच को लेकर सवाल नहीं उठाए. कोहली ने कहा कि उस हार पर सब कह रहे थे कि भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. कोहली ने आलोचकों से पूछा कि टीम जीत के लिए मैदान पर उतरती है या पांच दिन खेलने के लिए. कोहली ने ये भी कहा कि हमारी जीत से फैंस को खुशी मिलती है और हम इसी के लिए मैदान पर उतरते हैं, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैच कितने दिन में खत्म हो रहा है.