कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट में शतक जमाकर की 'इंटरनेशनल रिकॉर्ड' की बराबरी

Updated : Nov 23, 2019 15:57
|
Editorji News Desk

बल्लेबाज़ जब विराट हो तो उसके लिए क्रिकेट का फॉर्मेट या गेंद की कलर मायने नहीं रखते. उसका हुनर बोलता है जब वो खेलता है. और, पिंक बॉल के अपने पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक जमाकर विराट पिंक बॉल टेस्ट में ये कमाल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ये बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला जबकि टेस्ट करियर का 27वां शतक हैं. इस शतक के साथ विराट ने बतौर कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज सबसे ज्यादा 41 इंटरनेशनल शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

Pink Ball TestINDvsBANडे-नाइट टेस्टविराट कोहलीDay night testपिंक बॉल टेस्टरिकी पॉन्टिंग

Recommended For You