क्रिकेट के मैदान पर किसने सबसे ज्यादा रन बनाए या किसकी झोली में अधिक विकेट गिरे इसकी चर्चा तो हर मुकाबला में होती है। लेकिन, वानखेड़े के मैदान पर टेस्ट के पहले दिन चर्चा हुई तो सिर्फ एक बात को लेकर और वो रहा कप्तान विराट कोहली का विकेट। कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया उसने एक क्रिकेट जगत में ेएक नई बहस को जन्म दे दिया है. कोहली के विकेट पर विवाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और भारतीय कप्तान ने अंपायर के फैसले पर जमकर नाराजगी जताई.
IND vs NZ: क्या दूसरे टेस्ट में कोहली ने किया रहाणे को ड्रॉप? BCCI ने बताया चोटिल हैं उपकप्तान
दरअसल, एजाज पटेल के ओवर की आखिरी गेंद विराट के पैड पर आकर लगी और ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील पर अपनी उंगली खड़ी कर दी. कोहली ने तुरंत डीआरएस का इस्तेमाल किया और रिप्ले में बॉल विराट के बल्ले और पैड से एक समय पर ही टकराती हुई दिखाई दी. थर्ड अंपायर ने हर एंगल का यूज किया, लेकिन वह किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सके और फैसला बदलने का पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से उन्होंने बॉल ट्रेकिंग का इस्तेमाल किया. जिसमें कोहली विकेट के सामने पाए गए और उनको बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा.
भारतीय कप्तान ने अंपायर के फैसले से नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने मैदान पर अपनी नाराजगी जाहिर की. अब अंपायर का यह फैसला कितना सही था इसको लेकर बहस छिड़ गई है और विराट का जीरो पर आउट होना इस मैच की तस्वीर पलट सकता है.