कप्तान कोहली ने सबसे तेज बनाया 5000वां रन, तोड़ा पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

Updated : Nov 22, 2019 20:53
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया का पहला पिंक बॉल टेस्ट विराट कोहली के लिए भी यादगार बन गया. इस ऐतिहासिक मैच में कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी का 32वां रन बनाते ही विराट ने 5000 रन बनाने के कमाल को अंजाम दिया. टेस्ट क्रिकेट में विराट सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान हैं. उन्होंने ये करिश्मा अपनी कप्तानी की 86वीं इनिंग में करते हुए रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है. पॉन्टिंग ने ये कमाल बतौर कप्तान खेली 97वीं इनिंग में किया था. 

 

 

विराट कोहलीपिंक बॉल टेस्ट

Recommended For You