टीम इंडिया ने रचा इतिहास, विराट कोहली ने रिकॉर्ड बनाया 'खास'

Updated : Nov 24, 2019 16:31
|
Editorji News Desk

पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज़ तो बने ही... लेकिन इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीतने के बाद उनके और उनकी टीम के नाम एक और कमाल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है... टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट पारी के अंतर से जीता...ये विराट की कमान में भारत को मिली ओवरऑल 11वीं और लगातार चौथी इनिंग जीत है... टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाला भारत पहला देश और विराट कोहली पहले कप्तान बन गए हैं. 

विराट कोहलीपिंक बॉल टेस्टTEAM INDIAINDvsBANVirat Kohliटीम इंडिया

Recommended For You