बेटी के जन्म की खुशी से विराट फूले नहीं समा रहे हैं. करीब एक हफ्ते पहले अनुष्का के मां बनने की खुशखबरी देने वाले विराट ने अब अपना ट्विटर बायो चेंज कर दिया है. अपने लेटेस्ट बायो में उन्होंने खुद को एक 'प्राउड हसबैंड और फादर' बताया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आखिरी मैच से विराट भले ही दूर हों, लेकिन वो पारिवारिक जीवन की पिच पर खुल कर खेल रहे हैं और इसका आनंद ले रहे हैं. हालांकि, ऐसे आनंद के बीच अनुष्का और विराट अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर बेहद सतर्क हैं. दोनों ने पैपाराजी को एक नोट जारी करके उनकी बेटी की कोई भी तस्वीर छापने से सख्त मना किया है.