टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि शुक्रवार को ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का अहम मुकाबला खेलेगी. जहां फैन्स को उनके बल्ले से यादगार पारी की उम्मीद रहेगी. दरअसल, लंबे समय से उनका बल्ला शांत रहा है. पिछले 2 साल से वे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जमा पाए हैं.
यूं तो कोहली ने बल्ले से काफी धूम मचाई है. उनका अब तक का करियर बेमिसाल रहा है. जहां उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) किसी खिताब से महरूम रहे हैं.
एक नज़र डालते हैं कोहली के 'विराट' प्रदर्शन पर...
बहरहाल, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या विराट कोहली टीम को ट्रॉफी जिताने में सफल रह पाते हैं, दरअसल, वे पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'द वॉल' Rahul Dravid बने टीम इंडिया के मुख्य कोच, देखें कब जुड़ेंगे टीम के साथ