विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

Updated : Dec 27, 2018 18:47
|
Editorji News Desk
रन मशीन विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने विदेश में एक कैलेंडर साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस साल विराट ने अब तक 1138 रन बना लिए हैं, जबकि अभी मेलबर्न टेस्ट में एक पारी खेली जाना बाकी है। द वॉल राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में जब एक ही साल में विदेशों में 1137 रन बनाए थे
विराटकोहलीऑस्ट्रेलियाभारतीयकप्तानविराटकोहलीराहुलद्रविड़

Recommended For You