वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली के निशाने पर महेन्द्र सिंह धोनी का वो रिकॉर्ड होगा... जिसे तोड़ने के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन जाएंगे. फिलहाल, धोनी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 60 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें 27 में भारत जीता है. वहीं विराट 46 टेस्ट में 26 जीत के साथ उनके पीछे हैं. यानी, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट जीतते वो धोनी की बराबरी कर लेंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में फतह से वो धोनी को पीछे छोड़ देंगे.