विराट कोहली की 'डबल जीत' से पीछे छूटेंगे धोनी

Updated : Aug 21, 2019 15:08
|
Editorji News Desk

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली के निशाने पर महेन्द्र सिंह धोनी का वो रिकॉर्ड होगा... जिसे तोड़ने के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन जाएंगे. फिलहाल, धोनी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 60 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें 27 में भारत जीता है. वहीं विराट 46 टेस्ट में 26 जीत के साथ उनके पीछे हैं. यानी, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट जीतते वो धोनी की बराबरी कर लेंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में फतह से वो धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

एमएस धोनीIndiavsWestindiesटेस्ट सीरीज़Virat Kohliभारत बनाम वेस्टइंडीज़INDvsWIविराट कोहलीMS Dhoni

Recommended For You