विराट ने '36 के आंकड़े' से सचिन और लारा को पीछे छोड़ा
Updated : Jun 27, 2019 18:58
|
Editorji News Desk
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रचा है. वो सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट ने इस कामयाबी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली अपनी 72 रन की पारी का 37वां रन बनाते हुए हासिल किया. ये भारतीय कप्तान के इंटरनेशनल करियर की 417 वीं पारी थी. इस मामले में उन्होंने सचिन और लारा के बनाए ज्वाइंट वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा. सचिन और लारा ने 453 पारियों में 20000 इंटरनेशनल रन बनाए थे. मतलब ये कि 20000 इंटरनेशनल रन बनाने में विराट ने सचिन और लारा के मुकाबले 36 पारियां कम खेली.
Recommended For You