विराट-अनुष्का इस देश में ले रहे हैं छुट्टियों का मजा

Updated : Dec 29, 2019 10:01
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ विंटर वेकेशन का खूब मजा ले रहे हैं. ये तस्वीरें स्विटज़रलैंड के स्ताद शहर की हैं, जहां इस वक्त विराट और अनुष्का मौजूद हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों पर सूरज की रोशनी में पोज देते हुए ये तस्वीर विराट ने खुद शेयर की है. किस कदर बिजी शेड्यूल होने के बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से नहीं चूकते... ये तस्वीर उसकी हकीकत अच्छे से बयां करती है.

VirushkaVirat Kohliविरुष्काविराट कोहलीAnushka sharmaअनुष्का शर्माSwitzerland

Recommended For You