विराट-अनुष्का ने काटा केक, दुबई में RCB के साथ 'गुड न्यूज़' का जश्न

Updated : Aug 29, 2020 10:57
|
Editorji News Desk

दुबई में 7 दिन का क्वारंटीन खत्म हुआ तो RCB टीम ने एक गेट टूगेदर किया, जिसका सबसे शानदार लम्हा रहा विराट अनुष्का और युजवेंद्र चहल का केक काटना. चहल ने केक काटकर अपनी सगाई का जश्न टीम के साथ मनाया तो विराट और अनुष्का ने अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान की खुशी बांटी. विराट और अनुष्का ने . केक काटकर एक दूसरे को खुद को खिलाया भी. इस पावर कपल के खुशियों को पूरी RCB टीम ने एंज्वॉय किया. टीम के हेड कोच माइक हेसन के लिए तो ये प्यार भरा यादगाह लम्हा बन गया. बता दें कि क्वारंटीन खत्म होने के बाद RCB का ये सेलिब्रेशन प्राइवेट बीच पर बायो सिक्योर माहौल में हुआ, जहां खिलाड़ी, टेबल टेनिस, वीडियो गेम खेलते तो कुछ बॉडी मसाज लेते भी दिखे.

Recommended For You