विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्ले से शतक बेशक न जड़ा हो... लेकिन, जीत का शतक उन्होंने जरूर पूरा किया है. एंटीगा टेस्ट में कैरेबियाई टीम के खिलाफ मिली जीत... इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी में मिली 100वीं जीत है. विराट को ये कामयाबी उनके 152वें इंटरनेशनल मैच में मिली है, जिसे हासिल करने वाले वो तीसरे भारतीय और 12वें विदेशी कप्तान हैं.इस जीत के साथ विराट ने धोनी के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 27 टेस्ट जीतने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. यानी, विराट के पास अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ का आखिरी टेस्ट जीतकर सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने का सुनहरा मौका है.