छुट्टियों का मजा लेना हो तो भई स्विटज़रलैंड से बेहतर जगह हो ही नहीं सकती. और, ये बात इन तस्वीरों से भी साफ है, जिसमें एक साथ एक्टर क्रिकेटर सब स्विटज़रलैंड की हसीन वादियों में पोज देते दिख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ स्विटज़रलैंड घूमने गए हैं तो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते स्टार विराट कोहली के साथ. इनके अलावा करीना कपूर, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर की छुट्टियां भी वहीं मन रही है. रिपोर्ट्स की माने तो एक साथ इन सभी की मस्ती स्विटज़रलैंड के स्वात शहर में चल रही है.