मुझे लैंड करा दे भाई...100 ले ले...200 ले ले...चल 500 ले ले

Updated : Aug 29, 2019 15:23
|
Editorji News Desk

मनाली में पैराग्लाइडिंग करने आए यूपी के विपिन साहू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है...दरअसल विपिन साहू एडवेंचर गेम खेलने का शौक पूरा करने यहां पहुंचे थे...पहले तो जोश में वे पैराग्लाइडर के साथ दौड़ पड़े लेकिन जब पांवों के नीचे से जमीन गायब हुई तो उनके होश ही उड़ गए...वे अपने साथी से लैंड कराने की गुजारिश करने लगे...जान जाने का डर था तो रिश्वत की रकम भी बढ़ाने लगे... लेकिन जब लैंड में देरी होने लगी तो वे खुद को बुरी तरह कोसने भी लगे...अब विपिन का ये वीडियो खूब वारयल हो रहा है...हालांकि खुद विपिन का कहना है कि वो अब स्काई डाइविंग को भी ट्राई करना चाहेंगे. 

वीडियो हुआ वायरल

Recommended For You