मनाली में पैराग्लाइडिंग करने आए यूपी के विपिन साहू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है...दरअसल विपिन साहू एडवेंचर गेम खेलने का शौक पूरा करने यहां पहुंचे थे...पहले तो जोश में वे पैराग्लाइडर के साथ दौड़ पड़े लेकिन जब पांवों के नीचे से जमीन गायब हुई तो उनके होश ही उड़ गए...वे अपने साथी से लैंड कराने की गुजारिश करने लगे...जान जाने का डर था तो रिश्वत की रकम भी बढ़ाने लगे... लेकिन जब लैंड में देरी होने लगी तो वे खुद को बुरी तरह कोसने भी लगे...अब विपिन का ये वीडियो खूब वारयल हो रहा है...हालांकि खुद विपिन का कहना है कि वो अब स्काई डाइविंग को भी ट्राई करना चाहेंगे.