बाघ और शेर के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे घास के मैदान में, आराम से बैठे बाघ पर एक शेर अटैक करने आ गया. और बाघ के गर्दन पर काट लिया. खुदको बचाने के लिए बाघ ने तुरंत पलटकर शेर को पंजा मार दिया. ये पंजा इतना करारा था कि शेर दुम दबाकर भाग निकला.. बीते 29 दिसंबर को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने 24 सेकंड की इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया.