... देखें जब शेर ने किया अटैक... तो कैसे बाघ ने पलटकर मारा पंजा

Updated : Dec 30, 2019 16:30
|
Editorji News Desk

बाघ और शेर के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे घास के मैदान में, आराम से बैठे बाघ पर एक शेर अटैक करने आ गया. और बाघ के गर्दन पर काट लिया. खुदको बचाने के लिए बाघ ने तुरंत पलटकर शेर को पंजा मार दिया. ये पंजा इतना करारा था कि शेर दुम दबाकर भाग निकला.. बीते 29 दिसंबर को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने 24 सेकंड की इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया.

वायरल वीडियो

Recommended For You