देशभक्ति गीत जब हम सुनते हैं तो हम जोश से भर जाते हैं और वतन से मुहब्बत का एहसास फिर से हो जाता है. लेकिन आप सोचिए अगर ये गीत किसी और देश में गाया जाए तो क्या मंजर होगा. मॉस्को में रूस की सेना ने जब ऐ वतन, हमको तेरी कसम गाया तो क्या ही शानदार नजारा था.