शनिवार को फ्रांस की राजधानी पैरिस में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पैरिस की सड़कों पर मार्च निकाला, इस दौरान उन लोगों ने कई दुकानों के शीशे तोड़े, बैंक में तोड़फोड़ की, गाड़ियों को आग के हवाले किया और बैरिकेड्स को तोड़ा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस दागे और 22 लोगों को हिरासत में लिया. दरअसल ये लोग फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों द्वारा लाए गए नए सुरक्षा कानून का विरोध कर रहे थे. इनका मानना है कि इस कानून से नागरिक स्वतंत्रता पर असर होगा.