छठे दौर में भी बंगाल में हिंसा, BJP-TMC कार्यकर्ताओं के शव बरामद

Updated : May 12, 2019 22:05
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल में रविवार को छठे चरण के मतदान के दौरान भी कई जगह से हिंसा की खबरें आईं. मेदिनीपुर में टीएमसी और बीजेपी की महिला कार्यकर्ता आपस में भिड़ गईं, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को हस्तक्षेप करना पड़ा. तो दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष पर मतदान केंद्र पर हमला हुआ, गुस्साई भीड़ ने घोष की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. बंगाल में सियासी हिंसा यहीं नहीं थमी, बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के शव भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई, जिनका इलाज चल रहा है. इससे पहले भी करीब हर दौर में यहां से हिंसा की खबरें आईं, लेकिन हर दौर में सबसे ज्यादा वोट भी बंगाल में ही पड़े.
टीएमसीवोटिंगपश्चिमबंगालकार्यकर्ताबीजेपीपश्चिम बंगालमतदानहिंसा

Recommended For You