बॉलीवुड एक्ट्रेस से छेड़छाड़ मामले में विकास सचदेवा को 3 साल की जेल

Updated : Jan 15, 2020 20:27
|
Editorji News Desk

मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व बॉलीवुड एक्टर के साथ छेड़छाड़ के मामले में विकास सचदेवा नाम के बिजनेसमैन को 3 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने 41 साल के विकास सचदेवा को POCSO एक्ट के तहत दोषी ठहराया है, और 3 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इस बॉलीवुड एक्टर ने अब फिल्मों से किनारा कर लिया है. घटना के वक्त एक्टर की उम्र 17 साल थी. एक्ट्रेस ने 10 दिसंबर 2017 को विस्तारा एयरलाइंस के विमान से दिल्ली से मुंबई यात्रा की थी, उस दौरान ही विकास ने फ्लाइट में उनसे छेड़छाड़ की थी जिसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास सचदेवा को मुंबई से गिरफ्तार किया था, हालांकि कुछ समय बाद विकास को जमानत मिल गई थी.

Recommended For You