MP में एक और BJP विधायक की दादागीरी, वीडियो वायरल

Updated : Jun 27, 2019 19:10
|
Editorji News Desk
मध्य प्रदेश से एक और बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो गया है... वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विदिशा से भाजपा की एमएलए महोदया एक सरकारी बैठक में खुलेआम सरकारी अफसर को धमका रही हैं..धमकाते हुए वो कृषि विभाग के अफसर पर नाराज होतीं विधायक लीना जैन कह रहीं हैं ...आप ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाओगे. दरअसल MLA महोदया का आरोप है कि अफसर ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. हालांकि सरकारी अफसर ने इस आरोप से इनकार किया है.
विधायकवीडियो वायरलमध्यप्रदेशबीजेपीसरकारी कर्मचारीमोदीसरकारधमकी

Recommended For You