दिवंगत पिता की तस्वीर के सामने चिराग का ठिठोली करते वीडियो हुआ वायरल

Updated : Oct 27, 2020 23:01
|
Editorji News Desk

बिहार चुनाव में जी जान से जुटे चिराग पासवान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिराग अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान की तस्वीर के सामने खड़े हो कर एक संदेश रिकॉर्ड करवा रहे हैं जिस दौरान वो खूब हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग अपने पिता के निधन के अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए कि कैसे उनकी मौत को भुनाया जाए, ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. जवाब में चिराग ने भी सफाई दी और कहा कि अगर विपक्षी नेतों को सवाल ही उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाएं, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाएं.

 

Recommended For You