1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के वॉर हीरो सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की बायॉपिक ( Biopic) बनाने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी और अब उनके जन्मदिन पर इस फिल्म के टाइटल का भी ऐलान कर दिया गया है. फिल्म में विकी कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. टाइटल से जुड़ा एक वीडियो कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'बहादुर दिल, हमारे सैम…फील्ड मार्शल #SamManekshaw की जयंती पर, उनकी कहानी का नाम ढूंढ लिया है #सैमबहादुर. फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं. इससे पहले विकी कौशल ने फिल्म में अपने लुक का फोटो रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया.