इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिसंबर के महीने में शादी कर सकते है. इस बीच नई अपडेट भी लगातार आ रही है.
खबरें आ रही थी कि डायरेक्टर कबीर खान के घर विक्की और कटरीना की रोका सेरेमनी हुई है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ शादी के बाद रहने के लिए एक परफेक्ट घर ढूंढ लिया है.
ये भी देखें - Chandigarh Kare Aashiqui का ट्रेलर हुआ रिलीज, आयुष्मान और वाणी कपूर के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
जुहू के इस घर के लिए विक्की बड़ी रकम भी अदा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विक्की और कटरीना काफी समय से घर ढूंढ रहे थे. अब उन्हें अपना फाइनल घर मिल गया है. दोनों ने मुंबई के जुहू एरिया में एक लग्जुरियस अपार्टमेंट को किराए पर लिया है. इस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी रहते हैं. इसी के साथ कटरीना, अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का शर्मा की पड़ोसी भी बनने जा रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस लग्जुरियस अपार्टमेंट का किराया लगभग 8 से 9 लाख प्रति महीना होगा.