फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के हिस्से में आ गई है एक और बड़ी फिल्म.जाह्नवी कपूर और वरुण धवन फिल्म 'मिस्टर लेले' में लीड रोल निभाते नजर आएंगे.पहले फिल्म 'मिस्टर लेले' में वरुण के साथ कियारा आडवाणी काम करने जा रही थींं, लेकिन बिजी डेट्स के चलते कियारा को ये फिल्म छोड़नी पड़ी और अब ये फिल्म जाह्नवी कपूर के खाते में आ गई है.