फैशन डिजाइनर वरुण बहल ने मुंबई में खोला फ्लैगशिप स्टोर
Updated : Nov 27, 2018 18:08
|
Editorji News Desk
फैशन डिजाइनर वरुण बहल ने मुंबई के कला घोड़ा में अपना फ्लैगशिप स्टोर खोला है। 3 हजार स्क्वायर फुट में बना ये स्टोर ट्रेडिशनल और आधुनिकता का परफेक्ट मिक्सअप है। इस स्टोर को Huzefa Rangwala और Jasem Pirani ने डिजाइन किया है जहां लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन को शोकेस किया गया है। फ्लोरल और पेस्टल थीम वाला ये स्टोर अपने कलेक्शन और इंटीरियर से पुराने समय की याद दिलाता है
Recommended For You