टॉम क्रूज की तरह एक्शन करेंगे वरुण धवन !
Updated : Oct 29, 2018 14:18
|
Editorji News Desk
करण जौहर के dharma productions के बैनर तले शशांक खेतान की फिल्म 'रणभूमि' में वरूण धवन फाइनल हैं लेकिन फिलहाल इस फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है...ताजा खबरों की मानें तो शशांक वरूण धवन के साथ धमाकेदार एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं जिस फिल्म में कई हॉलीवुड स्टाइल एक्शन सीन्स जोड़े जाएंगे...sources की मानें तो वरूण ये action packed thriller फिल्म टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपासिबल पर based होगी....
Recommended For You