अब आप वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा पाएं या ना जा पाएं...आप घर बैठे माता का प्रसाद मंगवा सकते हैं। अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिये प्रसाद आप तक पहुंच जाएगा। ऑनलाइन दर्शन की सुविधा के बाद अब माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने घर तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग से करार किया है। जो लोग कोरोना महामारी के चलते माता वैष्णो देवी के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं उनकी सहूलियत के लिए श्राइन बोर्ड की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई है।
प्रसाद की बुकिंग श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर 9906019475 नंबर पर कॉल करके की जा सकती है। बोर्ड के मुताबिक, अगर 7 दिन में प्रसाद नहीं मिला तो पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। कोरोना संकट के चलते करीब 5 महीने से बंद माता वैष्णो देवी का दरबार 16 अगस्त को फिर से खोला गया है।