गुजरात के वडोदरा की आयुषी ढोलकिया ने Miss Teen International 2019 का खिताब अपने नाम किया है। आयुषी ने 22 देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए खिताब जीता है। पिछले 27 सालों बाद ये खिताब जीते वाली आयुषी पहली एशियन हैं। 11 साल की आयुषी एक ट्रेंड कथक डांसर हैं। प्रतियोगिता के दौरान आयुषी ने बेस्ट स्पीच अवॉर्ड और नेशनल कॉस्टूम अवॉर्ड भी अपने नाम किए.