कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से बचने के लिए देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) तेजी से चल रहा है. सोमवार को भारत ने 24 घंटे के अंदर पांचवी बार एक करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाने का रिकॉर्ड हासिल किया है. बीते 27 अगस्त को पहली बार एक दिन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ (1 crore Dose) के पार गया था. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
Bypolls: 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव, 2 नवंबर को नतीजे
जिसके बाद अब देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 84.50 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है. और करीब 21 लाख डोज और उपलब्ध कराई जा रही हैं.