उत्तर प्रदेश :सांसद की दबंगई, अपहरण कर पिटवाया
Updated : Dec 31, 2018 09:54
|
Editorji News Desk
सांसदों की दबंगई के किस्से गाहे-बगाहे यूं तो आपने बहुत सुने होंगे इसी कड़ी में आलमबाग के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का किस्सा भी जुड़ गया है । मोहित ने पूर्व सांसद अतीक अहमद पर आरोप लगाया है कि सांसद के इशारे पर उन्हें अपहरण कर जेल में पीटा गया । साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर पांच कंपनियों का मालिकाना हक भी दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया गया ।
Recommended For You