क्या NDA के कुनबे में बढ़ रही है फूट?

Updated : Dec 29, 2018 13:29
|
Editorji News Desk
2019 के चुनाव से ठीक पहले NDA के कुनबे में रार बढ़ती हुई नजर आ रही है। नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया लेकिन यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। वहीं राज्य में भाजपा के दूसरे सहयोगी अपना दल ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से किनारा किया। जहां राजभर की नाराजगी टिकट पर महाराजा सुहेलदेव का पूरा नाम ना लिखने को लेकर है वहीं अपना दल ने भाजपा पर समुचित सम्मान ना देने का आरोप लगाया।
उत्तरप्रदेशएनडीएनरेंद्रमोदीराजनीतियोगीआदित्यनाथअनुप्रियापटेल अपनादलप्रधानमंत्रीवाराणसीओमप्रकाशराजभरबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You