अंडमान: आदिवासियों के तेवर देख बैरंग लौटी पुलिस
Updated : Nov 25, 2018 23:03
|
Editorji News Desk
अमेरिकी पर्यटक जॉन ऐलन चाऊ का शव खोजने गई अंडमान पुलिस को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल पुलिस सेंटिनल द्वीप के तट से करीब 400 मीटर दूर थी तभी उन्होंने दूरबीन से देखा कि आदिवासी तीर-धनुष के साथ किनारे पर तैनात है। लिहाजा पुलिस टकराव की स्थिति देखते हुए बैरंग वापस लौट आई। डीजीपी दीपेन्द्र पाठक ने भी इसकी पुष्टि की है।
Recommended For You