अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग की सुनवाई मंगलवार को सीनेट के सामने शुरू हुई. ट्रंप अमेरिकी इतिहास में पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन पर दूसरी बार महाभियोग की कार्यवाही हो रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीनेट मे बहुमत से ट्रायल को संवैधानिक माना है.ट्रंप पर महाभियोग के तहत राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को पलटने के लिए छह जनवरी को अमेरिकी संसद Capitol Hill में दंगा भड़काने का आरोप है. हालांकि ट्रंप के वकीलों ने कहा कि ट्रंप ने समर्थकों को दंगे के लिए नहीं उकसाया. अब दलीलें रखने का प्रोसेस बुधवार से शुरू होगा और दोनों पक्षों को 16-16 घंटे दिए जाएंगे. ट्रंप से पहले राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया महज तीन बार हुई जिसमें एंड्रयू जॉनसन, बिल क्लिंटन और फिर पिछले साल ट्रंप के खिलाफ भी ये प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें उन्हें बरी कर दिया गया था.